रोहित शर्मा कप्तान बनने के बाद अपना पहला इंटरव्यू दिया है। उन्होंने BCCI TV से कहा, ‘जब आप अपने देश के लिए खेलते हैं तो आप पर बहुत दबाव रहता है। आपके बारे में लोग भी कुछ न कुछ कहते रहते हैं। कोई आपको सही बताएगा तो कोई आपके फैसले को गलत बताएगा। लेकिन मेरे लिए एक कप्तान नहीं बल्कि एक क्रिकेटर के रूप में ये जरूरी है कि मैं सिर्फ और सिर्फ अपने काम पर ध्यान दूं। न कि जो लोग कह रहे हैं, उसके बारे में सोचता रहूं। आप कभी भी उसे नियंत्रित नहीं कर सकते हैं।’
बता दें, रोहित को वनडे का कप्तान बनाए जाने के बाद सौरव गांगुली से लेकर BCCI तक को ट्रोल किया जा रहा है। ये भी कहा जा रहा है कि विराट कोहली और रोहित के रिश्ते अच्छे नहीं हैं। लेकिन रोहित ने वनडे कप्तान बनाए जाने की घोषणा से ठीक पहले एक यूट्यूब इंटरव्यू में विराट कोहली की जमकर तारीफ की थी और उन्हें अपना लीडर बताया था।
सिर्फ अपने काम से मतलब रखें
भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ दिन पहले खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में कुछ खास नहीं रहा था। टीम इंडिया सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई थी। रोहित का बल्ला भी शुरू के मैचों में नहीं चला था।
रोहित ने इसे लेकर कहा, ‘भारतीय टीम का हर एक खिलाड़ी इस बात को समझता है कि जब हम बड़े टूर्नामेंट खेलते हैं तो सब तरह की बातें होती हैं। हमारे लिए ये जरूरी है कि अपने काम से मतलब रखें और केवल टीम के लिए मैच जीतने पर ध्यान दें। आप जिस तरह अपने खेल के लिए जाने जाते हैं, वैसा खेलें। बाहर जो बातें होती हैं, उसके कोई मायने नहीं हैं।
हमारे लिए ये अहम है कि हम एक-दूसरे के बारे में क्या सोचते हैं
BCCI TV से रोहित ने आगे कहा, ‘हमारे लिए अहम ये है कि एक-दूसरे के बारे में हम क्या सोचते हैं। हम खिलाड़ियों के बीच एक मजबूत रिश्ता बनाना चाहते हैं। लोगों के बारे में सोचना छोड़कर ही हम ऐसा कर सकते हैं। इसमे राहुल (द्रविड़) भाई भी हमारी मदद करेंगे।’
कोहली की जमकर तारीफ की
रोहित ने पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर कहा कि विराट कोहली ने टीम की अगुवाई शानदार तरीके से की है और अब टीम उस जगह है जहां से पीछे नहीं देखा जा सकता है। कोहली की अगुवाई में टीम को एक ही संदेश था कि हमें जीतने के लिए खेलना है।’
बता दें, साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम में जिन खिलाड़ियों का चयन हुआ है। वे आज बायोबबल के लिए मुंबई में एकत्रित हो गए हैं। टीम 16 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होगी। अभी वनडे के लिए टीम का ऐलान नहीं किया गया है। साउथ अफ्रीका दौरा 26 दिसंबर से शुरू होगा।