यूपी में मंगलवार देर रात छह आईपीएस अधिकारियों की तैनाती में फेर बदल किया गया है। जिसमें लखनऊ की पुलिस उपायुक्त ख्याति गर्ग को सेना नायक नवीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद बनाया गया। वहीं लखनऊ के अपर पुलिस उपायुक्त गोपाल कृष्ण चौधरी को लखनऊ में ही पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनाती दी गई है। इसी तरह वाराणसी के अपर पुलिस उपायुक्त आदित्य लांगेह को वाराणसी में ही पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। दूसरी तरफ मीरजापुर 39वीं वाहनी पीएसी के सेनानायक सुभाष चंद्र शाक्य को लखनऊ पुलिस उपायुक्त के पद पर भेजा गया है। जबकि लखनऊ में पुलिस उपायुक्त पद पर तैनात देवेश कुमार पांडेय को उनके स्थान पर भेजा गया है। वहीं गौतमबुद्ध नगर 49वीं वाहनी पीएसी की सेनानायक भारती सिंह को गौतमबुद्ध नगर में अपर पुलिस आयुक्त के पद पर तैनाती दी गई है। इस लिस्ट के आने के बाद एडीजी की तबादला लिस्ट की एक बार फिर से चर्चा शुरू हो गई है।
आगामी विधान सभा चुनाव में अपने संकल्प पत्र के लिए भाजपा आज से ‘ यूपी नंबर 1 सुझाव आपका, संकल्प हमारा’ अभियान की शुरुआत करने जा रही है। अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। पार्टी का दावा है कि इस बार यूपी में भाजपा का यह सबसे वृहद् संकल्प पत्र अभियान होगा।
इस अभियान के जरिए भाजपा उत्तर प्रदेश वासियों से उनकी अपेक्षाएं, आकांक्षाएं एवं सुझाव विभिन्न माध्यमों से एकत्रित करेगी। उन्हीं सुझावों के आधार इस बार का संकल्प-पत्र तैयार होगा।
सीएम योगी करेंगें अभियान का आगाज
आम जनता के सुझावों पर बनता है भाजपा का संकल्प-पत्र
2017 के चुनाव में भी भाजपा द्वारा जनता के सुझावों पर ही संकल्प पत्र बनाया था। पार्टी का दावा है कि संकल्प पत्र के वादों के आधार पर चुनाव में गए थे जिनका अनुपालन हमने सुनिश्चित किया। हमने जो कहा उसे किया है। इसी आधार पर इस बार 2022 के विधानसभा चुनावों में हम जनता के सुझावों को संकल्प पत्र का हिस्सा बनाएंगे और डबल इंजन की सरकार के जरिये उत्तर प्रदेश को सुशासन और विकास के सभी पैमानों में नंबर 1 बनाने के लिए गए संकल्प को पूरा करेंगे।
हर विधानसभा में जाएगी आकांक्षा पेटी
आकांक्षा पेटी के जरिए समाज के सभी वर्गों से उनके सुझाव लेने के लिए विधानसभा स्तर तक आकांक्षा पेटी जाएगी। साथ ही प्रदेश के सभी प्रमुख महानगरों में संकल्प पत्र समिति के सदस्यों और विभिन्न सामाजिक व व्यवसायिक वर्गों के साथ संवाद स्थापित कर उनके सुझाव एकत्रित किए जाएँगे। वेबसाइट, ई-मेल एवं मिस्ड कॉल के माध्यम से भी लोगों का सुझाव मांगा जायेगा। इसी के आधार पर पार्टी 2022 के लिए अपना संकल्प पत्र बनाएगी।